-----------------समझने वाली बातें-----------------
surendra pal singh chhabra
के नाम से देख सकते हैं !
आगे बढ़ने वाला व्यक्ति कभी
किसी को बाधा नहीं पहुंचाता है
और दूसरों को बाधा पहुंचाने वाला
व्यक्ति कभी आगे नहीं बढ़ता है !
किसी को बाधा नहीं पहुंचाता है
और दूसरों को बाधा पहुंचाने वाला
व्यक्ति कभी आगे नहीं बढ़ता है !
कभी किसी अच्छे इंसान से गलती
हो जाए तो भी सहन कर लो क्योंकि,
अगर मोती कचरे में गिर जाए तो भी
कीमती ही रहता है !
हो जाए तो भी सहन कर लो क्योंकि,
अगर मोती कचरे में गिर जाए तो भी
कीमती ही रहता है !
गुस्सा अकेला आता है , मगर हमसे
सारी अच्छाइयां ले जाता है !
सब्र भी अकेला आता है , मगर हमें
सारी अच्छाई दे जाता है !
सारी अच्छाइयां ले जाता है !
सब्र भी अकेला आता है , मगर हमें
सारी अच्छाई दे जाता है !
एक छोटी चींटी आपके पैर को काट
सकती है, परंतु आप उसके पैर को
नहीं काट सकते !
इसीलिए जीवन में किसी को छोटा
मत समझो ! वह जो कर सकता है ,
शायद आप ना कर पाए !
सकती है, परंतु आप उसके पैर को
नहीं काट सकते !
इसीलिए जीवन में किसी को छोटा
मत समझो ! वह जो कर सकता है ,
शायद आप ना कर पाए !
अगर कोई व्यक्ति आपसे जलता है
तो यह उसकी बुरी आदत नहीं है,
बल्कि आपकी काबिलियत है जो उसे
यह काम करने पर मजबूर करती है !
समाज में बदलाव क्यों नहीं आता ?
तो यह उसकी बुरी आदत नहीं है,
बल्कि आपकी काबिलियत है जो उसे
यह काम करने पर मजबूर करती है !
समाज में बदलाव क्यों नहीं आता ?
क्योंकि गरीब में हिम्मत नहीं है ,
मध्यम वर्गीय को फुर्सत नहीं है और
अमीर वर्ग को इसकी जरूरत नहीं है !
मध्यम वर्गीय को फुर्सत नहीं है और
अमीर वर्ग को इसकी जरूरत नहीं है !
किसी की अर्थी यात्रा में जाओ तो यह
मत समझना कि , आप उसे उसकी
मंजिल पर लेकर जा रहे हो ! बल्कि
यह समझना की अर्थी पर लेटा हुआ
इंसान , मुर्दा होकर भी तुम्हें तुम्हारी
मंजिल दिखाने ले जा रहा है !
मत समझना कि , आप उसे उसकी
मंजिल पर लेकर जा रहे हो ! बल्कि
यह समझना की अर्थी पर लेटा हुआ
इंसान , मुर्दा होकर भी तुम्हें तुम्हारी
मंजिल दिखाने ले जा रहा है !
जो लोग आपसे जलते हैं उन लोगों
से नफरत कभी मत करना,क्योंकि
यही वह लोग हैं जो यह समझते हैं
कि आप उनसे बेहतर हैं !
जो आपकी खुशी के लिए हार मान लेता
है , आप उससे कभी जीत नहीं सकते !
से नफरत कभी मत करना,क्योंकि
यही वह लोग हैं जो यह समझते हैं
कि आप उनसे बेहतर हैं !
जो आपकी खुशी के लिए हार मान लेता
है , आप उससे कभी जीत नहीं सकते !
अपनी जिंदगी की तुलना अन्य लोगों
के साथ मत करो ! सूर्य और चंद्रमा भी
चमकते हैं अपने अपने समय पर !
के साथ मत करो ! सूर्य और चंद्रमा भी
चमकते हैं अपने अपने समय पर !
मंदिर में वह भगवान हैं जिसे हमने
बनाया है ! लेकिन घर में मां - बाप
वह भगवान है ,जिन्होंने हमें बनाया है !
बनाया है ! लेकिन घर में मां - बाप
वह भगवान है ,जिन्होंने हमें बनाया है !
संतुलित दिमाग जैसी कोई सादगी
नहीं है,संतोष जैसा कोई सुख नहीं है ,
लोभ जैसी कोई बीमारी नहीं है और
दया जैसा कोई पुण्य नहीं है !
नहीं है,संतोष जैसा कोई सुख नहीं है ,
लोभ जैसी कोई बीमारी नहीं है और
दया जैसा कोई पुण्य नहीं है !
कई बार चुप रहना बुजदिली नहीं बल्कि
समझदारी और वक्त का तकाजा होता है !
समझदारी और वक्त का तकाजा होता है !
जो ज्ञानी होता है उसे समझाया जा
सकता है ,जो अज्ञानी होता है उसे
भी,समझाया जा सकता है,परंतु जो
अभिमानी होता है , उसे
कोई नहीं समझा सकता !
उसे वक्त ही समझाता है !
सकता है ,जो अज्ञानी होता है उसे
भी,समझाया जा सकता है,परंतु जो
अभिमानी होता है , उसे
कोई नहीं समझा सकता !
उसे वक्त ही समझाता है !
ताकत के संग नेक इरादे भी
रखना !
वरना ऐसा क्या था जो रावण
हार गया !
रखना !
वरना ऐसा क्या था जो रावण
हार गया !
संसार जरूरत के नियमों पर
चलता है !
सर्दियों में जिस सूरज का इंतजार
होता है,उसी सूरज का गर्मियों में
तिरस्कार भी होता है !
आप की कीमत भी तब होगी जब
आपकी जरूरत होगी !
चलता है !
सर्दियों में जिस सूरज का इंतजार
होता है,उसी सूरज का गर्मियों में
तिरस्कार भी होता है !
आप की कीमत भी तब होगी जब
आपकी जरूरत होगी !
अपने रहस्य कभी किसी को मत
बताना ,
यह आदत आपको खत्म कर देगी !
बताना ,
यह आदत आपको खत्म कर देगी !
छोटी मोटी घटना से हताश मत होइए !
जो चंदन घिस जाता है उसे भगवान के
मस्तक पर ही लगाया जाता है और जो
नहीं घिसता है ,वह सिर्फ जलाने के काम
ही आता है !
जो चंदन घिस जाता है उसे भगवान के
मस्तक पर ही लगाया जाता है और जो
नहीं घिसता है ,वह सिर्फ जलाने के काम
ही आता है !
समय जिसका साथ देता है ,
वह बड़ों बड़ों को मात देता है !
वह बड़ों बड़ों को मात देता है !
अमीर के घर बैठा कौवा भी
सबको मोर लगता है !
और गरीब का भूखा बच्चा भी
सबको चोर लगता है !
सबको मोर लगता है !
और गरीब का भूखा बच्चा भी
सबको चोर लगता है !
इंसान की अच्छाई पर सब
खामोश रहते हैं और चर्चा
अगर उसकी बुराई की हो रही
हो तो,गूंगे भी बोल पड़ते हैं !
खामोश रहते हैं और चर्चा
अगर उसकी बुराई की हो रही
हो तो,गूंगे भी बोल पड़ते हैं !
मंदिरों में क्यों ढूंढते हो उसे !
वह तो वहां भी है ,
जहां तुम गुनाह और अपराध
करते हो !
वह तो वहां भी है ,
जहां तुम गुनाह और अपराध
करते हो !
कौन कहता है जैसा संग वैसा रंग !
इंसान लोमड़ी के साथ नहीं रहता ,
फिर भी शातिर है ,
शेर के संग नहीं रहता फिर भी क्रूर है ,
और इंसान वह फितरत है,जो कुत्ते के
साथ रहता है,फिर भी वफादार नहीं है !
इंसान लोमड़ी के साथ नहीं रहता ,
फिर भी शातिर है ,
शेर के संग नहीं रहता फिर भी क्रूर है ,
और इंसान वह फितरत है,जो कुत्ते के
साथ रहता है,फिर भी वफादार नहीं है !
कोई अगर आपके अच्छे कार्य
पर संदेह करता है तो,करने देना
क्योंकि,शक सदा सोने की शुद्धता
पर ही किया जाता है !
पर संदेह करता है तो,करने देना
क्योंकि,शक सदा सोने की शुद्धता
पर ही किया जाता है !
कोयले की कालिख पर ही नहीं
सांप के दांत में,बिच्छू के डंक में,
मधुमक्खी के सर में और इंसान
के मन में कितना जहर भरा हुआ है ,
सांप के दांत में,बिच्छू के डंक में,
मधुमक्खी के सर में और इंसान
के मन में कितना जहर भरा हुआ है ,
बता पाना मुश्किल है !
धन का घमंड दो ही लोगों को होता है !
जिसे खानदानी जायदाद मिली हो !
और जिसने धोखे से पैसा कमाया हो !
जिसे खानदानी जायदाद मिली हो !
और जिसने धोखे से पैसा कमाया हो !
सत्य की भूख सबको है !
लेकिन जब सत्य परोसा जाता है तो ,
बहुत कम लोगों को ही इसका स्वाद
अच्छा लगता है !
लेकिन जब सत्य परोसा जाता है तो ,
बहुत कम लोगों को ही इसका स्वाद
अच्छा लगता है !
हमें कितने लोग पहचानते हैं यह
मायने नहीं रखता है बल्कि ,
किस वजह से पहचानते हैं ,
यह बहुत मायने रखता है !
---------------------------------------
यह वीडियो आपको अच्छी
लगी हो तो इसे लाइक करें,
शेयर करें एवं सब्सक्राइब
जरूंर करें !
-----------------------------------------
मायने नहीं रखता है बल्कि ,
किस वजह से पहचानते हैं ,
यह बहुत मायने रखता है !
---------------------------------------
यह वीडियो आपको अच्छी
लगी हो तो इसे लाइक करें,
शेयर करें एवं सब्सक्राइब
जरूंर करें !
-----------------------------------------
धन्यवाद
गूगल पर मेरे ब्लॉग की साइट
आप you tube पर गूगल पर मेरे ब्लॉग की साइट
surendra pal singh chhabra
के नाम से देख सकते हैं !
Mob.no. - 9713088844
No comments:
Post a Comment