लॉकडाउन के बाद अमल करने
लायक सु झाव :--
कोरोनावायरस के कारण पूरे भारत में
पिछले 50 दिनों से चल रहे लॉ कडाउन
के कारण पूरे देश के मध् यम व निम्न
वर्ग की ( सर्विस क् लास छोड़कर )
आमदनी पूरी तरह रु की हुई है ! कई
लोगों की EMI ड् यू हो गई है !
कई लोगों के पास तो राशन तक के
पैसे खत्म हो गए हैं ! लॉकडाउन
खुलने केबाद भी काम धंधे कब तक
चालू होंगे,कब तक रफ्तार पकड़ेंगे और
कब तक पहले जैसी आमदनी हो पाएगी
या नहीं,यह सब अभी अनिश्चित है !
ऐसी स्थिति में प्राइवेट स्कूल संचालकों
द्वारा बच्चों की स्कूल फीस के लिए
उनके पालकों पर दबाव बनाना अन्याय
ही है ! स्कूलों की भारी भरकम फीस देने
के बावजूद भी कई कमजोर बच्चों को
प्राइवेट ट्यूशन भी लेना पड़ती है जिससे
पालकों को दोहरी आर्थिक मार सहना
पड़ती है !
इन सभी स्थतियोंं को देखतेेेे हुए ऐसे
सभी पालकों एवं सीमित आमदनी वाले
अपने बच्चों का एडमि शन सरकारी स्कूलों
में अथवा अनु दान प्राप्त शिक्षण संस्थान
में करवा कर उन्हें शहर की बेस्ट को चिंग
सेंटरों पर ट्यूशन के लिए भेजें अथवा होम
ट्यूटर हायर करें , जो कि अंग्रेजी माध्यम
स्कू लों के समान ही अंग्रेजी माध्यम में
शिक्षा देते है !
ऐसा करने से पालकों को आर्थिक बचत
तो होगी ही,साथ में कई को चिंग सेंटरों व
होम ट्यूटर्स को रोजगार भी मिल जाएगा !
किताबी ज्ञान से ज्यादा आज तकनी की
ज्ञान बहुत जरूरी है,जो व्यक्ति की इनकम
का जरिया साबित हो ता है !
वरना तो पूरे देश में एमबीए डिग्री धारक
नौकरी की तलाश में बेरोजगार घूम रहे हैं
या कही 8
- 10 हजार की नौकरी कर रहेे हैं !
इसका मुख्य कारण नौकरियों में आ ज
महिलाओं को ही प्राथमिकता दी जा रही है !
आने वाला समय अब और भी मुश्किलों
वाला होगा ! इसीलिए अब हमारा दिखावेे
की जिंदगी से बाहर निकलना बहुत जरूरी है !
--------------------------------------------------
विशेष नोट :- इस सुझाव प र अमल करना
या ना करना व्यक्ति की इच्छा पर निर्भर है !
-------------------------------------------------------------
वीडियो देखने के लिए धन्यवाद !
अगर वीडियो अच्छी लगी हो तो
इसे लाइक करें , शेयर करें व
सब्सक्राइब जरूर करें !
गूगल पर मेरे ब्लॉग की साइट -
मेरी और भी कई वीडियो
आप you tube पर
Surendra pal singh Chhabra
Surendra pal singh Chhabra
के नाम से देख सकते हैं !
मोबाइल नंबर :- 9713088844
धन्यवाद
No comments:
Post a Comment