लॉकडाउन में लिखा गया >>> व्यंग
------------------लॉकडाउन चैनल------------------
------------------लॉकडाउन चैनल------------------
नमस्कार ! आप देख रहे हैं हमारा नया नवेला चैनल
लॉकडाउन और हम आपको बताएंगे देश के कोने
कुच की लॉकडाउन के दौरान कुछ महत्वपूर्ण और
रोचक खोजी खबरें ! जिनको आपको जानना बेहद
जरूरी है ! जो आपके ज्ञान में निश्चित ही वृद्धि भी
करेगी और वक्त बेवक्त आपके काम भी आएगी !
तो चलिए पहले ले चलते हैं आपको ज्ञानपुर के
गार्डन की ओर ! यहां आप देख रहे हैं कि हरी घास
पर गोल घेरा बनाकर बैठे कोरोना से ठीक हूंओ के
समूह के बीचो बीच बैठा ज्ञानी जैसा दिखने वाला
सभी को ज्ञान देते हुए बता रहा है कि , लाकडाउन
का मतलब कर्फ्यू होता है !
कर्फ्यू में समय की कोई कमी नहीं होती है !
ऐसे में तनाव मुक्त होकर हर कोई इस समय का
भरपूर फायदा उठाता है ! इसी समय में कोई लेखक
बनता है ,कोई रचनाकार,तो कोई जोरू का गुलाम
बनता है , तो कोई जोरू को गुलाम बनाता है !
आगे वह यह भी बता रहा है कि,कुछ गुलाम ऐसे भी
होते हैं जो,बीवी बच्चों की अनगिनत फरमाइशो की
पूर्ति के साथ साथ,भौतिकता की अंधी दौड़ में घोड़ेे
जैसे दौड़ते हुए शारीरिक व मानसिक रूप सेे काफी
थक चुके होते है,उन्हें भी आराम नसीब होता है इसी
समय में !
कुच की लॉकडाउन के दौरान कुछ महत्वपूर्ण और
रोचक खोजी खबरें ! जिनको आपको जानना बेहद
जरूरी है ! जो आपके ज्ञान में निश्चित ही वृद्धि भी
करेगी और वक्त बेवक्त आपके काम भी आएगी !
तो चलिए पहले ले चलते हैं आपको ज्ञानपुर के
गार्डन की ओर ! यहां आप देख रहे हैं कि हरी घास
पर गोल घेरा बनाकर बैठे कोरोना से ठीक हूंओ के
समूह के बीचो बीच बैठा ज्ञानी जैसा दिखने वाला
सभी को ज्ञान देते हुए बता रहा है कि , लाकडाउन
का मतलब कर्फ्यू होता है !
कर्फ्यू में समय की कोई कमी नहीं होती है !
ऐसे में तनाव मुक्त होकर हर कोई इस समय का
भरपूर फायदा उठाता है ! इसी समय में कोई लेखक
बनता है ,कोई रचनाकार,तो कोई जोरू का गुलाम
बनता है , तो कोई जोरू को गुलाम बनाता है !
आगे वह यह भी बता रहा है कि,कुछ गुलाम ऐसे भी
होते हैं जो,बीवी बच्चों की अनगिनत फरमाइशो की
पूर्ति के साथ साथ,भौतिकता की अंधी दौड़ में घोड़ेे
जैसे दौड़ते हुए शारीरिक व मानसिक रूप सेे काफी
थक चुके होते है,उन्हें भी आराम नसीब होता है इसी
समय में !
अभी अभी पैलवानगढ़ से खबर आई कि , अक्कू
पैलवान के बूढ़े मां बाप काफी प्रसन्न मुद्रा मे कहते
दिख रहे है,कि वर्षों बाद इस लॉकडाउन में उनकी
सेवा-पूछ परख हुई ! वरना तो ठस बुद्धि पैलवान पुत्र
अपनी कुश्ती प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए
महीनों तक देश - विदेश की यात्राओं के लिए ही
भागता रहता था !
पैलवान के बूढ़े मां बाप काफी प्रसन्न मुद्रा मे कहते
दिख रहे है,कि वर्षों बाद इस लॉकडाउन में उनकी
सेवा-पूछ परख हुई ! वरना तो ठस बुद्धि पैलवान पुत्र
अपनी कुश्ती प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए
महीनों तक देश - विदेश की यात्राओं के लिए ही
भागता रहता था !
मल्टीपुर से अभी-अभी हमारे संवाददाता तोता लाल
ने बताया कि यहां कि नैना भाभी - मैना की तरह
फुदक -फुदक कर मल्टी की सभी नखरेबाज औरतों
को बता रही है कि पप्पू के बापूू को मैंने इस
लॉकडाउन में पूरा शेफ बना डाला ! इस तरह मैना
को कई सालों बाद जीत का मुंह देखना नसीब हुआ !
ने बताया कि यहां कि नैना भाभी - मैना की तरह
फुदक -फुदक कर मल्टी की सभी नखरेबाज औरतों
को बता रही है कि पप्पू के बापूू को मैंने इस
लॉकडाउन में पूरा शेफ बना डाला ! इस तरह मैना
को कई सालों बाद जीत का मुंह देखना नसीब हुआ !
चलिए अब हम आपको लेकर चलते हैं खुशीबाग
की ओर जहां से दो बड़ी खबरें हैं !
1- खुशीलाल-खुशी के मारे सभी को सीना तानकर
बताते दिख रहा हैं कि,इस लॉकडाउन में तो उसे
अपनी पत्नी के हाथ पैर दबाने और सर पर तेल
मालिश करने का अनेकों बार सौभाग्य प्राप्त हुआ !
आखिर होता भी क्यों नही ? सौभाग्यवती पत्नी भी
तरसती थी इसी सुअवसर को पाने के लिए !
भगवान सबकी मनोकामना पूरी करता है !
इसीलिए तो कहते हैं कि, भगवान के घर देर
है अंधेर नहीं !
वहीं दूसरी ओर प्यारेलाल अपने ऑफिस में
मजमा लगा कर बैठे हुए सबको बता रहा है कि,
इस लॉकडाउन में उसने अपनी पत्नी को प्रेम की
भाषा सिखा दी !
वो पत्नी जो तिलमिलाकर , झल्लाकर व गुस्से
में आदेश दिया करती थी अब ,प्यार से कहती है -
एजी जरा झाड़ू पोछा जल्दी करो ना,एजी जरा
बर्तनों की सफाई धीरे करोना , शोर होता है ,
एजी जरा दाल चावल सब्जी साफ करोना ,
एजी जरा मसाला तैयार अभी करोना !
प्यार में तो व्यक्ति अपनी जान भी दे देता है !
फिर ये काम क्या चीज है ?
किसी ने सही कहा है कि
" जिन प्रेम कियो तिन ही प्रभु पायो "
की ओर जहां से दो बड़ी खबरें हैं !
1- खुशीलाल-खुशी के मारे सभी को सीना तानकर
बताते दिख रहा हैं कि,इस लॉकडाउन में तो उसे
अपनी पत्नी के हाथ पैर दबाने और सर पर तेल
मालिश करने का अनेकों बार सौभाग्य प्राप्त हुआ !
आखिर होता भी क्यों नही ? सौभाग्यवती पत्नी भी
तरसती थी इसी सुअवसर को पाने के लिए !
भगवान सबकी मनोकामना पूरी करता है !
इसीलिए तो कहते हैं कि, भगवान के घर देर
है अंधेर नहीं !
वहीं दूसरी ओर प्यारेलाल अपने ऑफिस में
मजमा लगा कर बैठे हुए सबको बता रहा है कि,
इस लॉकडाउन में उसने अपनी पत्नी को प्रेम की
भाषा सिखा दी !
वो पत्नी जो तिलमिलाकर , झल्लाकर व गुस्से
में आदेश दिया करती थी अब ,प्यार से कहती है -
एजी जरा झाड़ू पोछा जल्दी करो
बर्तनों की सफाई धीरे करोना , शोर होता है ,
एजी जरा दाल चावल सब्जी साफ करोना ,
एजी जरा मसाला तैयार अभी करोना !
प्यार में तो व्यक्ति अपनी जान भी दे देता है !
फिर ये काम क्या चीज है ?
किसी ने सही कहा है कि
" जिन प्रेम कियो तिन ही प्रभु पायो "
ब्रेकिंग न्यूज़ अभी-अभी हमारी संवाददाता
मोहिनी परी एक बड़ी सुखद खबर देते हुए
बता रही है कि लॉकडाउन के बाद आए नतीजों
के अनुसार अहिल्या नगरी के चारों कैंडिडेट
शराब,गुटखा,सिगरेट और गोश्त अपने निकटतम
प्रतिद्वंदी चारों लतबाजो के भारी संयम एवं धैर्य
से लॉकडाउन के अंतिम चरण में बुरी तरह हार
गए हैं !
जिमखाना क्षेत्र से अभी-अभी एक खबर आई है कि, कई संक्रमित उम्मीदवारों के बीच फिटनेस बनाने
के लिए आए एक नए नवेले कद्दू जैसे दिखने वाले
मोहिनी परी एक बड़ी सुखद खबर देते हुए
बता रही है कि लॉकडाउन के बाद आए नतीजों
के अनुसार अहिल्या नगरी के चारों कैंडिडेट
शराब,गुटखा,सिगरेट और गोश्त अपने निकटतम
प्रतिद्वंदी चारों लतबाजो के भारी संयम एवं धैर्य
से लॉकडाउन के अंतिम चरण में बुरी तरह हार
गए हैं !
जिमखाना क्षेत्र से अभी-अभी एक खबर आई है कि, कई संक्रमित उम्मीदवारों के बीच फिटनेस बनाने
के लिए आए एक नए नवेले कद्दू जैसे दिखने वाले
शख्स ने चीनी के साथ-साथ जानवरों का मांस व
शराब की तुलना कोरोना वायरस से करके जनता
की सहानुभूति समेटकर जिम का हींरो बन गया है !
शराब की तुलना कोरोना वायरस से करके जनता
की सहानुभूति समेटकर जिम का हींरो बन गया है !
अभी-अभी हमारे खुफिया संवाददा ता ने बताया कि
सालों बाद पुलिस्तान में जश्न का माहौल है ! हमारे
खुफिया संवाददाता ने जश्न का कारण बताया कि
खौफ राजा, भय कुमार, दहशत कुमारी,फसाद बाप
और अराजक बेटों ने इस लॉकडाउन में ही प्रण कर
लिया कि अब वे देश में कहीं भी दंगे नहीं करेंगे और
ना ही होने देंगे !
सालों बाद पुलिस्तान में जश्न का माहौल है ! हमारे
खुफिया संवाददाता ने जश्न का कारण बताया कि
खौफ राजा, भय कुमार, दहशत कुमारी,फसाद बाप
और अराजक बेटों ने इस लॉकडाउन में ही प्रण कर
लिया कि अब वे देश में कहीं भी दंगे नहीं करेंगे और
ना ही होने देंगे !
लंबे समय तक चले लॉकडाउन से हुई परेशानी व
तकलीफों से इन सभी को सदबुद्धि मिली और
अनमोल जीवन का महत्व भी समझ में आया !
देर से ही सही " जियो और जीने दो " का सिद्धांत
आखिर समझ में तो आया !
राहत सोसाइटी के चुनाव में क्रोधी , लोभी और
तकलीफों से इन सभी को सदबुद्धि मिली और
अनमोल जीवन का महत्व भी समझ में आया !
देर से ही सही " जियो और जीने दो " का सिद्धांत
आखिर समझ में तो आया !
राहत सोसाइटी के चुनाव में क्रोधी , लोभी और
अहंकारी के रूप में पहचाने जाने वाले तीनों
उम्मीदवार विजई घोषित हुए हैं !
हमारे संवाददाता ने बताया कि उनकी जीत का
राज इनके द्वारा घर-घर जाकर पर्चे वितरण
करना था !
जिसकी , हेडलाइन थी - बचो - बचो - बचो और
नीचे लिखा था , मनुष्य के दु:खों का सबसे बड़ा
कारण काम, क्रोध,मोह,लोभ और अहंकार ही है !
लॉकडाउन में इन तीनों ने इन दु र्गुणों को घर के
पिछवाड़े में गाड़ दिया है !
उम्मीदवार विजई घोषित हुए हैं !
हमारे संवाददाता ने बताया कि उनकी जीत का
राज इनके द्वारा घर-घर जाकर पर्चे वितरण
करना था !
जिसकी , हेडलाइन थी - बचो - बचो - बचो और
नीचे लिखा था , मनुष्य के दु:खों का सबसे बड़ा
कारण काम, क्रोध,मोह,लोभ और अहंकार ही है !
लॉकडाउन में इन तीनों ने इन दु
पिछवाड़े में गाड़ दिया है !
हमारे संवाददाता ने यह भी बताया कि कई
सालों से तीनों की अक्ल पर पड़ा पर्दा उठने से
वर्ष 2020 के लॉकडाउन से राहत सोसाइटी
वासियों को बड़ी राहत मिली है !
हमारे व्यापार संवाददाता ने एक गुप्त रिपोर्ट में
बताया है कि, इस लॉकडाउन में देश की समझदार
जनता ने " स्वदेशी व्यापार " नाम से सोशल
मीडिया पर एक गुप्त आंदोलन शुरू कर दिया है !
आंदोलन से जुड़े एक गुप्तचर ने हमारे संवाददाता
को बताया कि , अब वे सभी मिलकर स्वदेशी
वस्तुओं का व्यापार करते हुए भारत की
अर्थव्यवस्था को पूरी दुनिया में नंबर वन बनाएंगे !
और अंत में एक बड़ी खबर यह आ रही है कि ,
देश में फरिश्ता पार्टी के सभी उम्मीदवार भारी
बहुमत से विजई घोषित हुए हैं !
" क्या लेकर आए हैं , क्या लेकर जाना है ,
सालों से तीनों की अक्ल पर पड़ा पर्दा उठने से
वर्ष 2020 के लॉकडाउन से राहत सोसाइटी
वासियों को बड़ी राहत मिली है !
हमारे व्यापार संवाददाता ने एक गुप्त रिपोर्ट में
बताया है कि, इस लॉकडाउन में देश की समझदार
जनता ने " स्वदेशी व्यापार " नाम से सोशल
मीडिया पर एक गुप्त आंदोलन शुरू कर दिया है !
आंदोलन से जुड़े एक गुप्तचर ने हमारे संवाददाता
को बताया कि , अब वे सभी मिलकर स्वदेशी
वस्तुओं का व्यापार करते हुए भारत की
अर्थव्यवस्था को पूरी दुनिया में नंबर वन बनाएंगे !
और अंत में एक बड़ी खबर यह आ रही है कि ,
देश में फरिश्ता पार्टी के सभी उम्मीदवार भारी
बहुमत से विजई घोषित हुए हैं !
" क्या लेकर आए हैं , क्या लेकर जाना है ,
जो कुछ लिया यहीं से लिया, आज जो हमारा है ,
कल किसी और का था,कल किसी और का होगा "
इन सुंदर पंक्तियों के नारे के साथ-साथ इस
लॉकडाउन में देश के साथ -साथ,गरीब,लाचार,
बेसहारा एवं भूखों को तन -मन -धन व खाद्य
सामग्री से मदद करते हुए अपने सामने के सभी
भ्रष्टाचारी , घोटालेबाज एवं स्वार्थ की राजनीति
करने वाले नेताओं को हरा दिया है !
कल किसी और का था,कल किसी और का होगा "
इन सुंदर पंक्तियों के नारे के साथ-साथ इस
लॉकडाउन में देश के साथ -साथ,गरीब,लाचार,
बेसहारा एवं भूखों को तन -मन -धन व खाद्य
सामग्री से मदद करते हुए अपने सामने के सभी
भ्रष्टाचारी , घोटालेबाज एवं स्वार्थ की राजनीति
करने वाले नेताओं को हरा दिया है !
----------------- ------------------------------ -------
वीडियो देखने के लिए धन्यवाद !
अगर वीडियो अच्छी लगी हो तो
इसे लाइक करें , शेयर करें व
सब्सक्राइब जरूर करें !
---------------------------------------------
मेरे ब्लॉग की साइट -
इसी तरह मेरी और भी वीडियो
आप you tube पर
Surendra pal singh Chhabra
Surendra pal singh Chhabra
के नाम से देख सकते हैं !
मोबाइल नंबर :- 9713088844
धन्यवाद
No comments:
Post a Comment